साल दर साल आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में उपभोक्ता उत्पाद निर्माता क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) के मुनाफे और आमदनी में वृद्धि दर्ज की गयी।
2017 की समान तिमाही में 77.94 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 29% बढ़त के साथ 103.22 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साथ ही इसकी शुद्ध आमदनी 1,076.91 करोड़ रुपये से 7.7% की वृद्धि के साथ 1,126.31 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी के वित्तीय परिणाम जानकारों के अंदाजे के मुताबिक रहे, जिनमें इसका एबिटा 27.5% बढ़ कर 164.47 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 227 आधार अंक अधिक 14.6% रहा।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स की विद्युत उपभोक्ता उत्पाद आमदनी 1.9% की बढ़त के साथ 788.4 करोड़ रुपये रही, जो इसकी कुल बिक्री का 70% है। वहीं कुल आमदनी के 30% हिस्से वाले लाइटिंग उत्पाद क्षेत्र में कंपनी की आमदनी 11.8% अधिक 337.9 करोड़ रुपये रही।
हालाँकि बाजार में गिरावट के कारण बेहतर नतीजों का असर क्रॉम्पटन ग्रीव्स के शेयर पर नहीं पड़ा। 231.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 233.00 रुपये पर खुलने के बाद शुरू में ही इसमें तीखी गिरावट देखी गयी। इसके बाद करीब साढ़े 11 बजे के कंपनी का शेयर 8.55 रुपये या 3.70% की कमजोरी के साथ 222.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मई 2018)
Add comment