साल दर साल आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) के मुनाफे में 9.86% की बढ़त दर्ज की गयी है।
पिछले साल की समान तिमाही में 2,669.47 करोड़ रुपये के मुकाबले आईटीसी ने 2,932.71 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया। मगर इसकी शुद्ध आमदनी 15,008.82 करोड़ रुपये से 27.95% घट कर 10,813.24 करोड़ रुपये रह गयी। जानकारों के अनुमान के करीब रहे आईटीसी के नतीजों में कच्चे माल की लागत में गिरावट और अन्य खर्चों में कमी से आईटीसी का एबिटा 6.9% बढ़ कर 4,144 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 431 आधार अंक अधिक 39.1% रहा।
साथ ही आईटीसी एफएमसीजी कारोबार में 5.8% और होटल कारोबार में 5.6% की विकास दर दर्ज की गयी। मगर सिगरेट क्षेत्र (सभी उत्पाद शुल्क सिगरेट कारोबार के लिए मान कर) राजस्व में 7.1% की गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई में पिछले बंद स्तर के मुकाबले 281.80 रुपये पर सपाट शुरुआत के बाद 2 बजे के आस-पास 288.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 3 बजे के कंपनी के शेयरों में 2.80 रुपये या 0.99% की वृद्धि के साथ 284.60 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 16 मई 2018)
Add comment