
वित्त वर्ष 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2017-18 की समान तिमाही में प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के मुनाफे में 70.33% की बढ़त दर्ज की गयी।
महिंद्रा ने महिंद्रा ने 621.78 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,059.09 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान महिंद्रा की शुद्ध आमदनी 12,047.58 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.47% वृद्धि के साथ 13,307.88 करोड़ रुपये की रही। वहीं महिंद्रा का एबिटा 70.4% अधिक 1,994.99 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 397 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 151.1% पर पहुँच गया।
कंपनी के वाहन क्षेत्र कारोबार में 2.6% वृद्धि हुई, जिससे यह अपनी दो-तिहाई आमदनी प्राप्त करती है। साथ ही कृषि उपकरण कारोबार 42% की बढ़त के साथ 3,716.07 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी की कच्चे माल की लागत 21.6% बढ़ कर 8,725 करोड़ रुपये हो गयी, मगर कर्मचारी लाभ और अन्य व्यय के सपाट रहने से इसके कुल खर्चों में 19% की सीमित बढ़त रही।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 849.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 851.00 रुपये पर खुला और नतीजों की घोषणा के साथ ही 875.00 रुपये के शिखर तक उछला। कारोबार बंदी के समय कंपनी के शेयरों में 25.25 रुपये या 2.97% की तेजी के साथ 874.85 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 29 मई 2018)
Add comment