दवा कंपनी मर्क (Merck) का शेयर आज 20% उछल कर एक साथ ऊपरी सर्किट और 52 हफ्तों के शिखर पर पहुँच गया है।
खबरों के अनुसार मर्क के शेयर में जबरदस्त तेजी पीऐंडजी ओवरसीज इंडिया (P&G Overseas India) द्वारा इसकी 26% हिस्सेदारी 1,500.36 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खऱीदने के अनिवार्य खुला प्रस्ताव रखने से आय़ी है। वहीं मर्क की कारोबारी मात्रा (Trading Volume) भी 20 दिनों के औसत के मुकाबले 12 गुना से अधिक पहुँच गयी।
बीएसई में मर्क का शेयर 2,004.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 2,028.00 रुपये पर खुला। 12 बजे के करीब यह तेजी के साथ 2,405.50 रुपये पर पहुँच गया, जो इसका ऊपरी सर्किट और 52 हफ्ततों का शिखर है। सवा 3 बजे के आस-पास भी कंपनी के शेयरों में 400.90 रुपये या 20% बढ़ोतरी के साथ 2,405.50 रुपये पर ही लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 30 मई 2018)
Add comment