सरकारी कंपनी पावर ग्रिड (Power Grid) अपनी 20% तक टावर संपत्तियों की बिकवाली करेगी।
पावर ग्रिड अपनी 1.5 लाख टावर संपत्तियों में से कम से कम 10-20% की बिकवाली टेलीक़ॉम सेवा प्रदाताओं को करेगी। पावर ग्रिड ने इस बिकवाली के लिए केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग (Central Electricity Regulatory Commission) की मंजूरी हेतू आवेदन भी कर दिया है।
उधर बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर 209.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 210.90 रुपये पर खुल कर नीचे की ओर फिसला और शुरुआती सत्र में ही लाल निशान में पहुँच गया। 12.40 बजे के करीब यह 0.55 रुपये या 0.26% की गिरावट के साथ 208.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 मई 2018)
Add comment