बाजार में तेजी के बीच एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने आज अपने 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छुआ।
दरअसल बाजार नियामक सेबी (SEBI) 01 जून से विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) कारोबार विंडो बंद करने जा रही है। एफआईआई कारोबार विंडो में केवल विदेशी निवेशक ही खरीद-फरोख्त कर सकते हैं। यह विंडो बंद किये जाने पर सेबी ने 01 जून को ही एक दिन के लिए विदेशी निवेशकों को खुले बाजार में एचडीएफसी बैंक के शेयर खरीदने की मंजूरी दी है। ऐसे में जानकारों का मानना है कि इस एक दिन में बैंक के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल सकती है, जिससे यह नये रिकॉर्ड स्तरों पर पहुँच सकता है। इसी वजह से आज बैंक के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 2,046.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,100.05 रुपये पर खुल कर 2,126.65 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। 1.30 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 60.15 रुपये या 2.94% की बढ़त के साथ 2,107.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 31 मई 2018)
Add comment