
प्रमुख वैश्विक आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) को ग्राहक संतुष्टि मामले में यूके की सर्वश्रेष्ठ आईटी कंपनी के रूप में चुना गया है।
कंपनी को यह खिताब यूके की सबसे बड़ी स्वतंत्र आईटी सेवा रिपोर्ट प्रदाताओं में से एक व्हाइटलाइन स्टडी (Whiteline Study) ने दिया है। टीसीएस ने यूके में 81% ग्राहक संतुष्टि स्कोर प्राप्त किया। साथ ही पूरे यूरोप में भी टीसीएस ने लगातार पाँचवे वर्ष पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा यह जर्मनी (80%), बेनेलक्स (80%), नीदरलैंड (80%), स्विटजरलैंड (80%) और नॉर्डिक्स (83%) में भी ग्राहक संतुष्टि मोर्चे पर सर्वश्रेष्ठ आईटी कंपनी रही है।
व्हाइटलाइन स्टडी के आँकड़ें बतातें हैं कि टीसीएस ऐप्पलिकेशन डेवलपमेंट, रखरखाव, टेंस्टिंग और एसएएएस, प्रबंधित इन्फ्रास्ट्रक्चर और होस्टिंग में नंबर एक रही।
दूसरी तरफ बीएसई में टीसीएस का शेयर पूरे कारोबार में दबाव में रहा। 1,758.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले यह कमजोरी के साथ 1,742.30 रुपये पर खुला। कारोबार के अंत में टीसीएस का शेयर 14.05 रुपये या 0.80% की गिरावट के साथ 1,744.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 मई 2018)
Add comment