पीएनसी इन्फ्राटेक (PNC Infratech) को नागपुर-मुम्बई एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए 2,099.52 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) से मिले इस ठेके तहत पीएनसी इन्फ्राटेक 54.4 किमी लंबी सड़क तैयार करेगी, जो कि राज्य के वाशिम जिले में स्थित है।
इस खबर से पीएनसी इन्फ्राटेक के शेयर में आज मजबूती दिख रही है। 176.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 178.70 रुपये पर खुलने के बाद सुबह साढ़े 9 बज के करीब यह 2.10 रुपये या 1.19% की मजबूती के साथ 179.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 जून 2018)
Add comment