
साल दर साल आधार पर आयशर मोटर्स (Eicher Motors) की मई बिक्री में 23% की वृद्धि हुई है।
पिछले वर्ष मई में 60,696 वाहनों के मुकाबले इस साल समान महीने में आयशर ने 74,697 वाहनों की बिकवाली की। इनमें 350 सीसी तक इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 55,823 इकाई से 23% की बढ़ोतरी के साथ 68,813 इकाई और 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 4,873 इकाई से 21% की बढ़त के साथ 5,884 इकाई रही। इस दौरान कंपनी का निर्यात 2,049 इकाई से 7% की बढ़त के साथ 2,187 इकाई रहा।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 858.45 रुपये या 2.80% की भारी गिरावट के बाद 29,788.80 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 33,483.95 रुपये और निचला स्तर 26,000.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2018)
Add comment