वी2 रिटेल (V2 Retail) ने दो नये खुदरा स्टोरों का शुभारंभ किया है। कंपनी ने एक स्टोर बिहार में खोला है, जिससे राज्य में इसके कुल 14 स्टोर हो गये हैं।
वहीं दूसरा स्टोर कंपनी ने कर्नाटक में स्थापित किया है, जो इसका राज्य में दूसरा स्टोर है। इसके साथ ही 17 राज्यों के 56 शहरों में कंपनी के स्टोरों की कुल संख्या 59 हो गयी है। नये स्टोर खोलने की खबर से कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में वी2 रिटेल का शेयर 404.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 413.95 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान आज इसका ऊपरी स्तर 420.00 रुपये और निचला स्तर 405 रुपये रहा। सत्र के अंत में यह 13.35 रुपये या 3.30% की मजबूती के साथ 417.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 जून 2018)
Add comment