आज डीसीएम श्रीराम (DCM Shriram) के शेयर में 10% से अधिक की मजबूती आयी है।
दरअसल कंपनी के बोर्ड की बैठक 18 जून को होगी, जिसमें शेयरों की वापस खरीद पर विचार किया जायेगा। इसी खबर के बीच कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी रही है।
बीएसई में डीसीएम श्रीराम का शेयर 270.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 282.00 रुपये पर खुलने के बाद यह 306.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक उछला। 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 27.25 रुपये या 10.06% की मजबूती के साथ 298.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। डीसीएम श्रीराम के 52 हफ्तों का शिखर 628.05 रुपये और निचला स्तर 222.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 जून 2018)
Add comment