
देश की प्रमुख लौह अयस्क एनएमडीसी (NMDC) की लम्प ऑर (लौह अयस्क गोले) के दाम 3,050 रुपये प्रति टन बरकरार रहेंगे।
साथ ही पीएसयू कंपनी ने फाइंस (बारीक लौह अयस्क) की कीमतें भी 2,660 रुपये प्रति टन ही बरकरार रखी हैं। इससे पहले 23 मई को एनएमडीसी ने लम्प ऑर की कीमतों में प्रति टन 150 रुपये और फाइंस के दामों में प्रति टन 100 रुपये का इजाफा किया था।
उधर बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 107.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 106.85 रुपये पर खुला है। सुबह 9.38 बजे यह 0.25 रुपये या 0.23% की गिरावट के साथ 107.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 जून 2018)
Add comment