रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) को अपने एकीकृत मुंबई विद्युत कारोबार की 100% हिस्सेदारी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) को बेचने के लिए महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग (एमईआरसी) की मंजूरी मिल गयी है।
एमईआरसी की मंजूरी मिलने के साथ ही इस सौदे के जुलाई के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। विद्युत व्यापार की बिकवाली के लिए रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और अपने शेयरधारकों की मंजूरी पहले ही मिल गयी है। गौरतलब है कि दिसंबर 2017 में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अदाणी एंटरप्राइजेज के साथ अपने मुंबई विद्युत कारोबार को बेचने के लिए 18,800 करोड़ रुपये का सौदा किया था।
उधर बीएसई में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर 395.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 394.30 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 402.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 3.05 बजे कंपनी का शेयर 1.00 रुपये या 0.25% की मजबूती के साथ 396.35 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 5.15 रुपये या 4.47% की भारी गिरावट के साथ 110.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 जून 2018)
Add comment