
सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने यूके के सैलफोर्ड विश्वविद्यालय (University of Salford) के साथ समझौता किया है।
दोनों पक्षों के बीच मैनचेस्टर-भारत व्यापार सम्मेलन (Manchester-India Business Summit) में करार पर हस्ताक्षर किये गये, जिसके तहत स्मार्ट शहरों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग किया जायेगा। करार के अंतर्गत विश्वविद्यालय के छात्र टेक महिंद्रा की परियोजनाओं में शामिल हो पायेंगे। गौरतलब है कि क्षेत्रीय कौशल का लाभ लेने के लिए टेक महिंद्रा ने सैलफोर्ड में अप्रैल महीने में एक दफ्तर भी स्थापित किया था।
बीएसई में 659.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 663.00 रुपये पर खुलने के बाद कंपनी का शेयर 11.05 बजे के आस-पास 3.20 रुपये या 0.48% की कमजोरी के साथ 656.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2018)
Add comment