सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) हैदराबाद में स्थित अपनी अनुसंधान एवं विकास इकाई मैकर्स लैब (Makers Lab) में ब्लॉकचेन केंद्र स्थापित करेगी।
ब्लॉक्चेन केंद्र के जरिये इस उभरते हुए क्षेत्र में सह-नवाचार की सुविधा के साथ ही और वैश्विक स्तर पर व्यापारों के उपभोक्ताओं के लिए उद्यम-ग्रेड समाधान विकसित किया जायेगा। इस क्षेत्र में योग्यता प्रदान करने के लिए कंपनी ने टेक महिंद्रा ब्लॉकग्रीक्स प्रोग्राम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के पहले चरण में 20 अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दी जायेगी।
उधर बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर मजबूत शुरुआत के बाद कमजोर हुआ है। 653.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में यह 660.00 रुपये पर खुला और 11 बजे के करीब 646.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। तब से सीमित दायरे में है। करीब सवा बजे टेक महिंद्रा के शेयरों में 3.05 रुपये या 0.47% की कमजोरी के साथ 650.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2018)
Add comment