वाहन पुर्जों की निर्माता वैरॉक इंजीनियरिंग (Varroc Engineering) का शेयर आज बीएसई (BSE) पर 6.7% की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ।
आईपीओ (IPO) इश्यू में 967 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड के मुकाबले वैरॉक इंजीनियरिंग ने 1,032 रुपये पर शुरुआत की। करीब सवा 3 बजे यह बीएसई पर इश्यू भाव के मुकाबले 62.75 रुपये या 6.49% की बढ़त के साथ 1,029.75 रुपये पर है।
बता दें कि वैरॉक इंजीनियरिंग के आईपीओ को 3.56 गुना आवेदन प्राप्त हुए थे।
1,955 करोड़ रुपये के आईपीओ इश्यू में 965-967 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया था, जिसमें कंपनी को 1.4 करोड़ शेयरों (एंकर निवेशकों रहित) के मुकाबले 5.05 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन भेजे गये। इश्यू के आरक्षित हिस्सों में से योग्य संथागत खरीदारों की ओर से 9.15 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की तरफ से 2.45 गुना और खुदरा निवेशकों की ओर से 88% आवेदन भेजे गये।
वैरॉक इंजीनियरिंग ने एंकरों निवेशकों से 583.7 करोड़ रुपये जुटाये थे, जिनमें कनाडाई पेंशन फंड सीडीपीक्यू, स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड, नोमुरा फंड आयरलैंड, डीएसपी ब्लैकरॉक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड और एसबीआई म्यूचुअल फंड शामिल हैं। वहीं वैरॉक के आईपीओ का प्रबंधन कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज इंडिया और आईआईएफएल होल्डिंग्स ने किया। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2018)
Add comment