
देश की सबसे बड़ी सूचना तकनीक सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) ने बाजार के अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किये हैं।
अप्रैल-जून 2018 तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में साल-दर-साल 23.5% बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। कारोबारी साल 2018-19 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 7,340 करोड़ रुपये रहा है। पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में इसने 5,945 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। तिमाही-दर-तिमाही लिहाज से देखा जाये, तो अप्रैल-जून 2018 में कंपनी का मुनाफा 6.31% बढ़ा है। ध्यान रहे कि इससे पिछली तिमाही में कंपनी ने 6,904 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। जहाँ तक आमदनी का सवाल है, तो अप्रैल-जून 2018 में टीसीएस की आमदनी 34,261 करोड़ रुपये रही है, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 6.8% अधिक है।
डॉलर में आमदनी की बात करें, तो यह अप्रैल-जून 2018 में तिमाही-दर-तिमाही 1.6% बढ़ कर 505.1 करोड़ डॉलर रही है। आईडीबीआई कैपिटल ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के तिमाही नतीजों की घोषणा से पहले अपने अनुमानों में कहा था कि कंपनी की डॉलर में आमदनी तिमाही-दर-तिमाही 1.8% बढ़ कर 505.9 करोड़ डॉलर रहेगी।
अप्रैल-जून 2018 तिमाही के दौरान टीसीएस ने 10 करोड़ डॉलर वाली श्रेणी में दो नये ग्राहक बनाये। जून तिमाही के आखिर में कंपनी के कर्मचारियों की कुल संख्या 4,00,875 है। कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये अंकित मूल्य के शेयरों पर 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। इस लाभांश की अदायगी की तिथि 25 जुलाई 2018 तय की गयी है।
आज मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर पिछले कारोबारी दिन के बंद भाव के मुकाबले 0.6% फिसल कर 1,877 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2018)
Add comment