इमारती सामान कंपनी एचआईएल (HIL) के निदेशक मंडल ने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के जरिये जर्मनी की पैराडॉर होल्डिंग्स (Parador Holdings) के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है।
इमारती सामान कारोबार में ही सक्रीय 1977 में शुरू की गयी पैराडॉर होल्डिंग्स का उद्यम मुल्य करीब 687.2 करोड़ रुपये है।
उधर बीएसई में एचआईएल का शेयर 1,864.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,908.60 रुपये पर खुला और 10 बजे तक इसी स्तर पर रहा। इसके बाद शेयर में गिरावट आयी, जिससे यह 1,855.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। सवा 10 बजे के बाज से एचआईएल में थोड़ी उठापटक देखी गयी है। करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 8.95 रुपये या 0.48% की कमजोरी के साथ 1,855.65 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2018)
Add comment