
प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) की सहायक कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका में स्थित औषधि फर्म मिरेन (Mirren) की 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है।
सिप्ला मेडप्रो साउथ अफ्रीका (Cipla Medpro South Africa) द्वारा किये गये समझौते के लिए दक्षिण अफ्रीकी प्रतियोगिता आयोग की मंजूरी ली जानी है। 45 करोड़ रुपये मूल्य वाले इस अधिग्रहण सौदे के 30 सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है।
उधर बीएसई में सिप्ला का शेयर 624.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 630.00 रुपये पर खुला और साढ़े 10 बजे के करीब 636.20 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयरों में 9.45 रुपये या 1.51% की बढ़त के साथ 634.15 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2018)
Add comment