
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) को शेयरधारकों ने 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए हरी झंडी दिखा दी है।
बैंक यह पूँजी क्यूआईपी (QIP) या राइट्स इश्यू (Rights Issue) सहित विभिन्न माध्यमों के जरिये इक्विटी शेयर जारी करके जुटायेगा। यह निर्णय कल हुई बैंक की सामान्य वार्षिक बैठक (AGM) में लिया गया है, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन रवि वेंकटेशन ने की। अन्य मुख्य अधिकारियों और निदेशकों सहित बैठक में बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीएस जयकुमार भी मौजूद रहे।
उधर बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर शुक्रवार को 2.30 रुपये या 1.92% की कमजोरी के साथ 117.25 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 206.60 रुपये और निचला स्तर 109.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2018)
Add comment