आज शुरुआती सत्र में कृषि रसायन कंपनी रैलीज इंडिया (Rallis India) के शेयर में करीब 2.50% की बढ़त दिख रही है।
रैलीज इंडिया के शेयर पर इसके बेहतर वित्तीय नतीजों का असर पड़ा है। वर्ष दर वर्ष आधार पर चालू कारोबारी साल की पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 20.62% और कुल आमदनी में 24.6% की वृद्धि दर्ज की गयी। पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 45.25 करोड़ रुपये के मुकाबले रैलीज इंडिया का शुद्ध लाभ 54.58 करोड़ रुपये और आमदनी 463.89 करोड़ रुपये से बढ़ कर 578.02 करोड़ रुपये रही।
मुनाफे में वृद्धि से कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) भी 2.33 रुपये से 20.6% की बढ़त के साथ 2.81 रुपये रही। हालाँकि फसल के कमजोर दामों के कारण बढ़ी लागत से रैलीज इंडिया का एबिटा मार्जिन 120 आधार अंकों की गिरावट के साथ 14.5% और एबिटा 19.8% गिर कर 83.14 करोड़ रुपये रह गया।
बीएसई में रैलीज इंडिया के शेयर ने 188.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 193.50 रुपये पर शुरुआत की है। साढ़े 9 बजे के करीब यह 4.70 रुपये या 2.49% की मजबूती के साथ 193.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2018)
Add comment