वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के मुनाफे में 18.2% की बढ़त दर्ज की गयी।
बैंक ने 3,893.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 4,601.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा प्राप्त किया। हालाँकि जानकारों ने बैंक के मुनाफे में 23% बढ़त का अनुमान लगाया था। इस दौरान एचडीएफसी बैंक की कुल आमदनी 22,185.4 करोड़ रुपये से 19% की बढ़ोतरी के साथ 26,367 करोड़ रुपये रही। बैंक की शुद्ध ब्याज मार्जिन आमदनी 9,370.7 करोड़ रुपये से 15.4% अधिक 10,813.6 करोड़ रुपये रही, जिसे संपत्ति वृद्धि और 4.2% शुद्ध ब्याज मार्जिन से सहारा मिला।
हालाँकि साल एचडीएफसी बैंक के प्रोविजन और आकस्मिक व्यय 1,558.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,629.4 करोड़ रुपये, जबकि शुद्ध एनपीए अनुपात 0.44% से घट कर 0.41% रह गया। इसके अलावा बैंक के पूँजी पर्याप्तता अनुपात में भी गिरावट दर्ज की गयी। एचडीएफसी बैंक का पूँजी पर्याप्तता अनुपात 15.6% से घट कर 14.6% रह गया। हालाँकि बैंक की कुल जमा 20% वृद्धि के साथ 8,05,785 करोड़ रुपये और बचत खाता जमाएँ 17.4% अधिक 2,26,656 करोड़ रुपये की रही।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 4.40 रुपये या 0.20% की बढ़त के साथ 2,190.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 2,219.05 रुपये और निचला स्तर 1,685.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2018)
Add comment