
प्रमुख सीमेंट उत्पादक एसीसी (ACC) के अप्रैल-जून तिमाही शुद्ध आमदनी में साल दर साल आधार पर 13% की बढ़त हुई।
पिछले कारोबारी साल की इसी अवधि में 3,329 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी की शुद्ध आमदनी 3,768 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी का मुनाफा 326 करोड़ रुपये से 1% अधिक 329 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा एसीसी का ऑपरेटिंग एबिटा 637 करोड़ रुपये से 2% घट कर 625 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 220 आधार अंकों की गिरावट के कारण 16.2% पर रह गया।
मात्रा में देखें तो कंपनी की तिमाही सीमेंट बिक्री साल दर साल आधार पर ही 67.4 लाख टन से 7% की बढ़त के साथ 72.4 लाख टन और कॉन्क्रीट की बिक्री 6.3 लाख घन मीटर से 22% ज्यादा 7.7 लाख घन मीटर रही।
बीएसई में एसीसी के शेयर पर परिणामों का सकारात्मक असर पड़ा। कंपनी का शेयर 1,305.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,395.10 रुपये पर खुलने के बाद 1,482.90 रुपये के भाव तक चढ़ा है। करीब पौने 11 बजे एसीसी का शेयर 168.65 रुपये या 12.92% की तेजी के साथ 1,474.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2018)
Add comment