हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) का शेयर भाव आज करीब 8% टूटा है।
गौरतलब है कि कल बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने वित्तीय नतीजे घोषित किये थे, जो जानकारों के अनुमानों से बेहतर रहे। मगर इसके बावजूद कंपनी के शेयरों में बिकवाली हो रही है। बता दें कि पिछले कारोबारी साल की अप्रैल-जून तिमाही में हुए 112.4 करोड़ रुपये के मुकाबले चालू वर्ष की समान अवधि में हेक्सावेयर ने 25.4% अधिक 153.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। इसी दौरान हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज की शुद्ध आमदनी 983.58 करोड़ रुपये के मुकाबले 15.4% बढ़ोतरी के साथ 1,136.7 करोड़ रुपये रही, जो ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले 8.4% अधिक है।
वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर डॉलर में, हेक्सावेयर की निरंतर मुद्रा आमदनी 4.7% अधिक 16.98 करोड़ डॉलर और मुनाफा 9.5% बढ़ कर 2.27 करोड़ डॉलर रहा। इसके अलावा तिमाही आधार पर ही कंपनी का एबिट 7.9% बढ़त के साथ 159.10 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 6% कमजोरी के साथ 14% रहा।
विभिन्न क्षेत्रों और सेवाओं की बात करें तो ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले हेक्सावेयर की अमेरिकी आमदनी में 6.2%, यूरोपीय कारोबार में 5.4%, इन्फ्रा प्रबंधन सेवा 8.9% और बिजनेस प्रोसेस सेवा कारोबार में 8.9% की वृद्धि हुई।
उधर बीएसई में कंपनी का शेयर 496.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 472.00 रुपये पर खुला और 453.10 रुपये तक गिरा। करीब 10.50 बजे यह 39.20 रुपये या 7.90% की कमजोरी के साथ 457.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2018)
Add comment