
वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के शुद्ध लाभ में 0.5% की मामूली गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी ने पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 914.04 करोड़ रुपये के मुकाबले 909.17 करोड़ रुपये रुपये का शुद्ध लाभ ही कमाया। उच्च कच्चे माल की लागत, वसूली पर दबाव और उच्च कर दर के कारण हीरो मोटोकॉर्प के वित्तीय परिणाम अनुमान से कमजोर रहे।
वहीं हीरो मोटोकॉर्प की शुद्ध आमदनी 8,621.83 करोड़ रुपये से 10.4% अधिक 8,809.82 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प का एबिटा मार्जिन 60 आधार अंकों की गिरावट के साथ 15.6% और एबिटा 6.3% अधिक 1,377.29 करोड़ रुपये रहा।
प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी की बिक्री भी इस दौरान साल दर साल आधार पर 18,53,647 इकाई से 13.64% बढ़ कर 21,06,629 इकाई रही।
वित्तीय नतीजों का हीरो मोटोकॉर्प के शेयर पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3,111.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 3,052.10 रुपये पर खुला। शुरुआत में थोड़ी गिरावट के बाद यह साढ़े 11 बजे के आस-पास हरे निशान में आ सका। करीब 12.35 बजे यह 23.25 रुपये या 0.75% की बढ़त के साथ 3,135.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2018)
Add comment