वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में आईटी सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के मुनाफे में 12.4% की वृद्धि दर्ज की गयी है।
कंपनी ने 798.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 897.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसी अवधि में भारतीय लेखा मानकों के अनुसार टेक महिंद्रा की शुद्ध आमदनी 7,336.1 करोड़ रुपये से 12.8% की बढ़त के साथ 8,276.3 करोड़ रुपये रही। हालाँकि तिमाही दर तिमाही आधार पर टेक महिंद्रा के मुनाफे में 26.5% की गिरावट और आमदनी में केवल 2.8% की बढ़त हुई है।
डॉलर में देखें तो कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 7.5% की बढ़ोतरी के साथ 13.18 करोड़ डॉलर और आमदनी 7.5% अधिक 122 करोड़ डॉलर रही। इसके अलावा तिमाही आधार पर टेक महिंद्रा के उद्यम व्यवसाय (गैर-दूरसंचार) में पिछली तिमाही के मुकाबले 1.8% की वृद्धि और कॉमविवा व्यवसाय में मीयादी कमजोरी के कारण 6.3% की गिरावट आयी। जनवरी-मार्च के मुकाबले टेक महिंद्रा के यूरोपीय कारोबार में 0.3% और शेष विश्व (यूरोप और अमेरिका को छोड़ कर) व्यापार में 6.3% की गिरावट दर्ज की गयी।
तिमाही आधार पर रहे कमजोर नतीजों में टेक महिंद्रा का एबिट भी 3.3% गिर कर 1,076.10 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 82 आधार अंकों की गिरावट के साथ 13.00% रह गया।
उधर बीएसई में टेक महिंद्रा के शेयर ने 654.60 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 660.00 रुपये पर शुरुआत की। हरे निशान में खुलने के बाद शेयर में और मजबूती आयी है। साढ़े 10 के करीब यह 27.50 रुपये या 4.20% की वृद्धि के साथ 682.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2018)
Add comment