
साल दर साल आधार पर आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के जुलाई निर्यात में 58% की वृद्धि हुई है।
पिछले वर्ष जुलाई में 1,302 वाहनों के मुकाबले इस साल समान महीने में आयशर ने 2,062 वाहनों का निर्यात किया। वहीं कंपनी की कुल बिक्री 64,459 इकाई से 7% अधिक 69,063 इकाई रही। इनमें 350 सीसी तक इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 60,544 इकाई से 5% की बढ़ोतरी के साथ 63,713 इकाई और 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 3,915 इकाई से 37% की बढ़त के साथ 63,713 इकाई रही।
उधर बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 27,820.95 रुपये पर खुला और लगभग पूरे सत्र में लाल निशान में रहा। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 27,911.75 रुपये और निचला स्तर 27,148.45 रुपये का रहा। अंत में यह 420.95 रुपये या 1.51% की गिरावट के साथ 27,400.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथ, 01 अगस्त 2018)
Add comment