
वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान तिमाही में प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के मुनाफे में 67.2% की बढ़त दर्ज की गयी।
महिंद्रा ने 751.76 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,257.22 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान महिंद्रा की शुद्ध आमदनी 10,877.54 करोड़ रुपये के मुकाबले 22.8% वृद्धि के साथ 13,357.66 करोड़ रुपये रही। वहीं महिंद्रा का एबिटा 47.1% अधिक 2,110.05 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 261 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 15.8% पर पहुँच गया।
महिंद्रा की यात्री, कारोबारी और दो-तिपहिया वाहनों की बिक्री 20% वृद्धि के साथ 1,40,101 इकाई और ट्रैक्टरों की बिक्री 19% अधिक 1,00,784 इकाई और कुल निर्यात (वाहन और ट्रैक्टर) 59% बढ़ोतरी के साथ 12,730 इकाई रहा।
साल दर आधार पर ही महिंद्रा की वाहन आमदनी 6,551.51 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ कर 8,032.56 करोड़ रुपये और कृषि उपकरण आमदनी 4,031.58 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़ कर 5,006.88 करोड़ रुपये की हो गयी। इसके अलावा कंपनी का कारोबारी मार्जिन 13.2% से बढ़ कर 15.8% रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 933.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 944.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान महिंद्रा के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 1.05 रुपये या 0.11% की मामूली गिरावट के साथ 932.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2018)
Add comment