2018 की अप्रैल-जून तिमाही में दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) को 445.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
इसके मुकाबले कंपनी को 2017 की समान अवधि में 4.86% कम 424.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान सिप्ला की शुद्ध आमदनी 3,525.05 करोड़ रुपये से 11.7% की बढ़त के साथ 3,938.99 करोड़ रुपये रही। दक्षिण अफ्रीका और भारत में बेहतर बिक्री से सिप्ला के नतीजे शानदार रहे हैं। हालाँकि इसकी अमेरिकी आमदनी में बढ़त हल्की रही।
वहीं सिप्ला का एबिटा 12.4% बढ़त के साथ 726.37 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 330 आधार अंकों की बढ़त के साथ 18.4% रहा।
गौरतलब है कि सिप्ला की घरेलू आमदनी में 22% बढ़ोतरी के साथ 1,544 करोड़ रुपये रही, जो कि ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले 14% अधिक है। वहीं कंपनी की दक्षिण अफ्रीकी आमदनी 23% बढ़ कर 575 करोड़ रुपये और अमेरिकी आमदनी 4% की बढ़ोतरी के साथ 670 करोड़ रुपये रही, जो जनवरी-मार्च के मुकाबले केवल 1% ज्यादा है।
दूसरी ओर बीएसई में सिप्ला का शेयर 633.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 649.00 रुपये पर खुला और साढ़े 9 के आस-पास 661.90 रुपये तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों के ऊपरी भाव (663.00) के काफी नजदीक है। पौने 12 बजे के आस-पास सिप्ला का शेयर 3.35 रुपये या 0.53% की मजबूती के साथ 636.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2018)
Add comment