सरकारी खनिज कंपनी एनएमडीसी (NMDC) ने 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 975.27 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
वहीं जानकारों ने कंपनी के लिए 810 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था। कंपनी का मुनाफा 2017 की समान तिमाही में 969.20 करोड़ रुपये के मुकाबले 0.6% अधिक रहा। मगर इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,851.5 करोड़ रुपये से 14.8% घट कर 2,422 करोड़ रुपये रह गयी।
साथ ही एनएमडीसी का एबिटा 4.8% घट कर 1,424 करोड़ रुपये रह गया, मगर एबिटा मार्जिन 618 आधार अंकों की जोरदार उछाल के साथ 58.8% रहा। मात्रा में देखें तो तिमाही के दौरान एनएमडीसी का उत्पादन 19.1% घट कर 68.7 लाख टन और बिक्री 25.5% गिर कर 68.4 लाख टन रह गयी। साथ ही एनएमडीसी की आमदनी भी साल दर साल आधार पर 2.7% की गिरावट के साथ 125 करोड़ रुपये की रह गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में एनएमडीसी का शेयर आज 7% से अधिक नीचे गिरा है। कंपनी का शेयर 113.15 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 110.10 रुपये पर खुला और 104.35 रुपये के निचले भाव तक गिरा। करीब साढ़े 12 बजे एनएमडीसी के शेयरों में 8.00 रुपये या 7.07% की कमजोरी के साथ 105.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2018)
Add comment