2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 459.62 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में आयशर मोटर्स (Eicher Motors) ने 25.4% अधिक 576.18 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
यह पिछले 10 सालों में आयशर का सर्वाधिक तिमाही लाभ भी है। आयशर के लाभ में कारोबारी आय और आमदनी में बढ़ोतरी से वृद्धि हुई है। कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,254.94 करोड़ रुपये से 27.3% बढ़ कर 2,547.75 करोड़ रुपये रही।
बता दें कि आयशर मोटर्स के मशहूर ब्रांड रॉयल एन्फील्ड (Royal Enfield) ने पिछले साल अप्रैल-जून में 1,83,000 इकाइयों के मुकाबले इस वर्ष समान अवधि में 22% अधिक 2,25,000 मोटरसाइकिलें बेचीं। वहीं कंपनी की वाहन बिक्री 11,584 इकाई से 40% बढ़ कर 16,218 इकाई रही। इसके अलावा आयशर मोटर्स का एबिटा तिमाही के दौरान वार्षिक आधार पर 30.4% अधिक 809.60 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 75 आधर अंकों की बढ़ोतरी के साथ 31.8% रहा।
बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 27,484.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 27,610.25 रुपये पर खुला। सकारात्मक शुरुआत के बाद यह मजबूत स्थिति में बना हुआ है। करीब पौने 11 बजे आयशर मोटर्स का शेयर 845.75 रुपये या 3.08% की बढ़त के साथ 28,330.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2018)
Add comment