
आईटी सेवा प्रदाता एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरधारकों ने शेयरों की वापस खरीद (Buyback) को मंजूरी दे दी है।
एचसीएल टेक 4,000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदेगी। बता दें कि इक्विटी शेयरों की वापस खरीदारी एचसीएल टेक की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी अपनी 50% से अधिक शुद्ध आमदनी शेयरधारकों को रिटर्न करेगी। एचसीएल ने जानकारी दी कि इसके 99.59% शेयरधारकों ने शेयर बायबैक के पक्ष में वोट दिया।
उधर बीएसई में एचसीएल टेक का शेयर 990.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,001.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,013.45 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। पौने 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 12.75 रुपये या 1.29% की बढ़त के साथ 1,003.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2018)
Add comment