सरकारी विद्युत उपयोगिता कंपनी पावर ग्रिड (Power Grid) ने 20,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने की योजना बनायी है।
कंपनी की वार्षिक साधारण बैठक (एजीएम) 18 सितंबर को होगी, जिसमें अगले वित्त वर्ष के दौरान प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर बॉन्ड या डिबेंचर जारी कर यह रकम जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जायेगी। पावर ग्रिड ऋण प्रतिभूतियों को 20 तक किस्तों में जारी करेगी।
दूसरी ओर पावर ग्रिड का शेयर बीएसई में शुक्रवार को 0.85 रुपये या 0.45% की वृद्धि के साथ 190.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 224.00 रुपये तक ऊपर चढ़ा है। वहीं इसका निचला भाव 174.25 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2018)
Add comment