पीएसयू कंपनी कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) ने सरकार को 122.3 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया है।
कंपनी ने केंद्र सरकार को 10 रुपये प्रति वाले 10,19,52,000 इक्विटी शेयरों पर 12 रुपये प्रति शेयर की दर से यह लाभांश दिया है। बता दें कि आईपीओ के सरकार की कोचीन शिपयार्ड में 75% हिस्सेदारी बची है।
दूसरी तरफ बीएसई में कोचीन शिपयार्ड का शेयर 425.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 426.00 रुपये पर खुला। 428.40 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 12 बजे यह 1.10 रुपये या 0.26% की मजबूती के साथ 427.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2018)
Add comment