प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) के शेयर ने आज 52 हफ्तों का शिखर छुआ।
बीएसई में कंपनी का शेयर 312.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 314.55 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 320.00 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में आईटीसी का शेयर 6.50 रुपये या 2.08% की बढ़ोतरी के साथ 319.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
आज सिगरेट निर्माता आईटीसी के शेयर को संभवत: भारत में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध की खबर से सहारा मिला। बता दें कि मेक्सिको, ब्राजील, सिंगापुर, उरुग्वे और कंबोडिया के बाद भारत ने भी ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया है। ई-सिगरेट पर प्रतिबंध से आईटीसी को फायदा मिल सकता है। हालाँकि आईटीसी भी ई-सिगरेट क्षेत्र में शुरुआत करने की योजना बना रही थी, मगर अब कंपनी के लिए प्रतियोगिता कम होगी। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2018)
Add comment