
आज यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में करीब 6% की गिरावट आयी है।
यस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अगला नोटिस जारी किये जाने तक राणा कपूर को बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बरकरार रखने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। सकारात्मक खबर के बावजूद आज यस बैंक के शेयरों में तीखी बिकवाली हुई है।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 361.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 343.00 रुपये पर खुला। 1.30 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 21.50 रुपये या 5.94% की कमजोरी के साथ 340.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। अभी तक के कारोबार में यस बैंक के शेयर का ऊपरी स्तर 404.00 रुपये और निचला स्तर 285.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2018)
Add comment