
साल दर साल आधार पर प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की अगस्त बिक्री में 0.92% बढ़त दर्ज की गयी।
हीरो मोटोक़ॉर्प ने अगस्त 2017 में 6,78,797 इकाइयों की तुलना में 2018 के समान महीने में 6,85,047 इकाइयाँ बेचीं। वहीं अप्रैल-अगस्त की अवधि में देखें तो हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 31,41,551 इकाई से 10% अधिक 34,69,661 इकाई रही।
दूसरी ओर बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3,253.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 3,275.75 रुपये पर खुला और 3,291.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। सत्र के अंत में यह 16.10 रुपये या 0.49% की गिरावट के साथ 3,237.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2018)
Add comment