डिजिटल इन्फ्रा प्रदाता टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) ने मयनमार की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क ऑपरेटर कंपाना मिथिक के साथ करार किया है।
करार के तहत कंपाना टाटा कम्युनिकेशंस की स्थानीय आईजेडओ इंटरनेट डब्ल्यूएएन (IZO™ Internet WAN) साझेदार बन गयी है। कंपाना, टाटा के आईजेडओ क्लाउड सिस्टम की सेवा मयनमार में मौजूद बहुराष्ट्रीय कंपनियों को पहुँचायेगी।
दूसरी ओर बीएसई में टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर 524.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 525.35 रुपये पर खुल कर 529.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सवा 11 के करीब यह 2.15 रुपये या 0.41% की बढ़ोतरी के साथ 526.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2018)
Add comment