पशु आहार और कृषि व्यवसाय कंपनी गोदरेज एग्रोवेट (Godrej Agrovet) के निदेशक समूह ने सहायक इकाई ऐस्टेक लाइफसाइंसेज (Astec LifeSciences) के कंपनी के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।
इसके लिए गोदरेज एग्रोवेट ऐस्टेक के प्रति 10 रुपये वाले 10 शेयरों के बदले 10 रुपये प्रति वाले 11 शेयर जारी और आवंटित करेगी। हालाँकि इस योजना के लिए अभी एनसीएलटी, शेयर सूचकांकों, बाजार नियामक सेबी, विभिन्न सांविधिक मंजूरी और दोनों कंपनियों के लेनदारों तथा शेयरधारकों की सहमति ली जायेगी।
उधर बीएसई में ऐस्टेक लाइफसाइंसेज का शेयर 590.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 600.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 662.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 21.20 रुपये या 3.59% की बढ़ोतरी के साथ 612.00 रुपये पर बंद हुआ। वहीं 593.70 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद गोदरेज एग्रोवेट का शेयर 10.45 रुपये या 1.81% की वृद्धि के साथ 587.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2018)
Add comment