खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक, एसबीआई, अपोलो हॉस्पिटल्स और रिलायंस कैपिटल शामिल हैं।
हीरो मोटोकॉर्प - कंपनी अपने उत्पादों की कीमतों में इजाफा करेगी।
एचसीएल टेक - कंपनी ने एंग्लो अमेरिकन के साथ पाँच वर्षीय इन्फ्रा सेवा करार किया।
विजया बैंक - बैंक का बोर्ड 29 सितंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा और देना बैंक के साथ विलय पर विचार करेगा।
टोरेंट पावर - कंपनी ने 115 मेगावाट परियोजना की निविदा में कामयाबी हासिल की।
एसबीआई - एसबीआई को एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में 4% हिस्सेदारी बेचने के लिए ईसीसीबी की मंजूरी मिली।
डीएचएफएल - बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज ने डीएचएफएल के 51,45,821 शेयर प्रति 297.87 रुपये पर खरीदे।
अपोलो हॉस्पिटल्स - ओपेनहाइमर फंड ने अपोलो हॉस्पिटल्स के 14,00,178 शेयर प्रति 1,044.23 रुपये पर बेचे।
टीडी पावर - बोर्ड ने शेयरों की वापस खरीद को मंजूरी दी।
रिलायंस कैपिटल - रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के ईडी और सीईओ देवांग मोदी ने इस्तीफा दिया।
फ्यूचर सप्लाई चैन - कंपनी ने 199 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी किये। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2018)
Add comment