कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) ने अंडमान और निकोबार प्रशासन के साथ करार किया है।
करार के तहत कंपनी पोर्ट ब्लेयर में मरीन ड्राई-डॉक के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी संभालेगी। साथ ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर जहाजों की मरम्मत का इको-सिस्टम स्थापित करने, समुद्री डॉकयार्ड का विस्तार और आधुनिकीकरण करने तथा कौशल विकास और प्रशिक्षण योजनाओं चलाने में अंडमान और निकोबार प्रशासन की मदद करेगी।
दूसरी ओर बीएसई में कोचीन शिपयार्ड का शेयर 399.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 407.70 रुपये पर खुला। मगर मजबूत शुरुआत के बाद इसमें कमजोरी आयी है। 10 बजे के करीब यह 5.60 रुपये या 1.40% की कमजोरी के साथ 393.55 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2018)
Add comment