
देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) ने टोक्यो विश्वविद्यालय (Tokyo University) के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने यह करार डिजिटल तकनीक पर रिसर्च और पारस्परिक विनिमय की सुविधा पर सहयोग करने के लिए किया है। टीसीएस और टोक्यो विश्वविद्यालय फंडामेंटल रिसर्च, प्रौद्योगिकी सत्यापन और रियल वर्ल्ड ऐप्पलिकेशन तथा तकनीक के व्यावसायीकरण पर मिल कर काम करेंगी। साझेदारी में विद्वानों और शोधकर्ताओं का भी आदान-प्रदान होगा।
बाजार में गिरावट के बीच टीसीएस के शेयर में काफी गिरावट है। 2,162.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कंपनी का शेयर 2,161.00 रुपये पर खुला और 2,063.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। साढ़े 12 बजे के करीब यह 92.75 रुपये या 4.29% की कमजोरी के साथ 2,069.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2018)
Add comment