
जिंदल स्टील (Jindal Steel) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सर्वाधिक घरेलू त्रैमासिक स्टील उत्पादन और बिक्री दर्ज की है।
कंपनी ने जुलाई-सितंबर में 13 लाख टन क्रूड स्टील का उत्पादन और 12.7 लाख टन की बिक्री की। कंपनी के तिमाही स्टील उत्पादन में 46% और बिक्री में 53% की बढ़त हुई है। पिछले साल जुलाई-सितंबर में जिंदल स्टील ने 8.9 लाख टन स्टील का उत्पादन और 8.3 लाख टन की बिकवाली की थी।
उधर बाजार में जबरदस्त गिरावट के बावजूद जिंदल स्टील का शेयर मजबूत स्थिति में है। 186.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कंपनी का शेयर 183.55 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार में 192.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 1.85 रुपये या 0.99% की मजबूती के साथ 188.10 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2018)
Add comment