
आयशर मोटर्स (Eicher Motors) की सहायक कंपनी वीई कमर्शियल व्हीकल्स (VE Commercial Vehicles) भोपाल, मध्य प्रदेश में एक नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी।
वीई कमर्शियल द्वारा 400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किये जाने वाले ग्रीनफील्ड ट्रक विनिर्माण संयंत्र की क्षमता 40,000 ट्रकों की होगी, जिसे अगले 18-24 महीनों में चालू करने का लक्ष्य रखा गया है।
मध्य प्रदेश सरकार ने कंपनी को संयंत्र के लिए जमीन भी आवंटित कर दी है। बता दें कि भोपाल में वीई कमर्शियल के पहले से संचालित संयंत्र की क्षमता 90,000 वाहनों की है।
बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 21,158.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 21,498.00 रुपये पर खुला। सकारात्मक खबर के बीच कंपनी का शेयर 22,150.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। 12 बजे के करीब आयशर मोटर्स के शेयरों में 711.35 रुपये या 3.36% की बढ़ोतरी के साथ 21,869.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2018)
Add comment