खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, एनबीसीसी, टाटा इलेक्सी और मारुति सुजुकी शामिल हैं।
कोल इंडिया - कंपनी ने नेवेली लिगनाइट के साथ संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने के लिए करार किया।
टाटा मोटर्स - साल दर साल आधार पर कुल सितंबर जेगुआर लैंड रोवर बिक्री 12.3% घट कर 57,114 इकाई रह गयी।
एनबीसीसी - एनबीसीसी ने जयपुर में पुराने एमआरईसी परिसर के नवीनीकरण के लिए राजस्थान सरकार के साथ 250 करोड़ रुपये का करार किया।
एनसीएल इंडस्ट्रीज - जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल सीमेंट बिक्री 3.69 लाख मिलियन टन के मुकाबले 4.88 लाख मिलियन टन रही।
सद्भाव इन्फ्रा - सहायक कंपनी ने एनएचएआई के खिलाफ 110.50 करोड़ रुपये का मध्यस्थता मुकदमा जीत लिया।
इन्फीबीम एवेन्यूज - नोमुरा सिंगापुर ने कंपनी के 88,00,694 शेयर बेचे।
इरोज इंटरनेशनल - मल्टीप्लायर शेयर ऐंड स्टॉक ने कंपनी के 5 लाख शेयर बेचे।
टाटा इलेक्सी - 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में टाटा इलेक्सी के मुनाफे में 43.57% की वृद्धि दर्ज की गयी।
एंटरटेनमेंट नेटवर्क - एंटरटेनमेंट नेटवर्क ने अपने एक नये रेडियो स्टेशन का शुभारंभ किया है।
मारुति सुजुकी - साल दर साल आधार पर मारुति सुजुकी के कुल सितंबर उत्पादन में 5.9% की वृद्धि दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2018)
Add comment