
देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टीसीएस (TCS) के जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे अनुमानों से बेहतर रहे।
वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में साल दर साल आधार पर 22.71% बढ़ोतरी दर्ज की गयी। पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के दौरान 6,460.00 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 7,927 करोड़ रुपये रहा।
सालाना आधार पर ही 2018 की जुलाई-सितंबर में टीसीएस की शुद्ध आमदनी 36,854 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में रही 30,541 करोड़ रुपये के मुकाबले 20.67% अधिक है। कंपनी का एबिटा 7,660 करोड़ रुपये के मुकाबले 27.56% की बढ़त के साथ 9,771 करोड़ रुपये रहा। तिमाही दर तिमाही आधार पर टीसीएस की डॉलर आमदनी 3.2% की बढ़त के साथ 521.5 करोड़ रुपये रही।
मगर साल दर साल आधार पर ही टीसीएस की ईपीएस (प्रति शेयर आय) 33.67 रुपये से 38.63% घट कर 20.66 रुपये रह गयी। साथ ही इसी तिमाही टीसीएस ने 10,227 नये कर्मचारी जोड़े, जो पिछली 12 तिमाहियों में सर्वाधिक है। इसके अलावा कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर की श्रेणी में 4, 2 करोड़ डॉलर की श्रेणी में 7 और 1 करोड़ डॉलर की श्रेणी में 10 ग्राहक जोड़े।
वैश्विक स्तर पर देखें तो टीसीएस के व्यापार में यूके में 22.8%, यूरोप में 17.4%, उत्तरी अमेरिका में 8.1% और एशिया प्रशांत में 12.5% की वृद्धि हुई।
हालाँकि उम्मीद से बेहतर नतीजों का टीसीएस के शेयर पर असर नहीं पड़ा। बीएसई में टीसीएस का शेयर 1,979.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,990.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 12 बजे टीसीएस के शेयरों में 63.65 रुपये या 3.22% की कमजोरी के साथ 1,916.10 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2018)
Add comment