
प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के शेयर में आज 6% की मजबूती आयी है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की सहायक कंपनी महिंद्रा एग्री सॉल्युशंस (Mahindra Agri Solutions) ने जापान की सुमितोमो कॉर्पोरेशन ग्रुप (Sumitomo Corporation Group) के साथ संयुक्त उद्यम समझौता किया है। करार के तहत महिंद्रा समिट एग्रीसाइंस (Mahindra Summit Agriscience) नामक एक नयी कंपनी शुरू की जायेगी, जिसमें सुमितोमो की 40% और महिंद्रा एग्री की 60% हिस्सेदारी होगी।
इस साझेदारी के जरिये किसानों द्वारा कीट और नुकसान पहुँचाने वाले कीड़ों से संबंधित चुनौतियों से निबटने के लिए विशेष उत्पाद मुहैया किये जायेंगे। साथ ही महिंद्रा एग्री का फसल संरक्षण व्यापार विकास के अगले चरण में दाखिल होगा। इसी समझौते की खबर का महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 730.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 739.90 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार में 775.55 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 43.55 रुपये या 5.96% की बढ़ोतरी के साथ 773.75 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2018)
Add comment