
खबरों के अनुसार प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) दो नये स्कूटर घरेलू बाजार में पेश करेगी।
125 सीसी की इन नये स्कूटरों में ड्यूट 125 और मेस्ट्रो 125 शामिल हैं। खबर है कि इनमें एक अगले हफ्ते और दूसरा दिसंबर में बाजार में उतारेगी।
बाकी कंपनियों के तरीके से अलग हीरो मोटोकॉर्प पहली स्कूटर को केवल एक बाजार में पेश करेगी और फिर धीरे-धीरे 2-3 हफ्तों में इसे बाकी क्षेत्रों में पेश किया जायेगा। इस कदम कंपनी को वाहन का उत्पादन बढ़ाने का पर्याप्त समय मिल जाता है।
दूसरी ओर बुधवार को बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 83.60 रुपये या 2.88% की गिरावट के साथ 2,815.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 3,895.00 रुपये और निचला स्तर 2,695.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2018)
Add comment