प्रमुख एफएमसीजी कंपनी फ्यूचर कंज्यूमर (Future Consumer) ने 1,99,000 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने ये शेयर कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2014 के तहत आवंटित किये हैं, जिससे इसकी चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 11,49,59,11,080 रुपये की हो गयी। फ्यूचर कंज्यूमर की यह शेयर पूँजी 6 रुपये प्रति वाले 1,91,59,85,180 शेयरों में विभाजित है।
उधर बीएसई में फ्यूचर कंज्यूमक का शेयर 42.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 43.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच यह 43.40 रुपये तक चढ़ा और 40.75 रुपये तक फिसला। अंत में फ्यूचर कंज्यूमर का शेयर 0.80 रुपये या 1.88% की गिरावट के साथ 41.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2018)
Add comment