साल दर साल आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में विद्युत उत्पाद निर्माता क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) के मुनाफे और आमदनी में वृद्धि दर्ज की गयी।
2017 की समान तिमाही में 70.81 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 8.6% बढ़त के साथ 76.91 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साथ ही इसकी शुद्ध आमदनी 959.71 करोड़ रुपये से 8.1% की वृद्धि के साथ 1,037.83 करोड़ रुपये की हो गयी। कंपनी के वित्तीय परिणाम जानकारों के अंदाजे के मुताबिक रहे, जिनमें इसका एबिटा 2.7% बढ़ कर 123.92 करोड़ रुपये का रहा। मगर इसका एबिटा मार्जिन 64 आधार अंक घट कर 11.9% रह गया।
अलग-अलग खंडों पर नजर डालें तो क्रॉम्पटन ग्रीव्स की विद्युत उपभोक्ता उत्पाद आमदनी 14.6% की बढ़त के साथ 712.82 करोड़ रुपये की रही, मगर लाइटिंग उत्पाद आमदनी साल दर साल आधार पर ही 3.8% की गिरावट के साथ 325.01 करोड़ रुपये की रह गयी। कंपनी ने कहा है कि इनपुट लागत के दबाव और एलईडी लाइटिंग की कीमतों में गिरावट के बावजूद कंपनी का शुद्ध लाभ मार्जिन 7.4% पर स्थिर रहा।
इसके अलावा क्रॉम्पटन ग्रीव्स की अन्य आमदनी 3.53 करोड़ रुपये के मुकाबले दोगुने से अधिक 9.83 करोड़ रुपये की रही, जबकि इसकी वित्तीय लागत 4.2% की गिरावट के साथ 15 करोड़ रुपये की रह गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में क्रॉम्पटन ग्रीव्स का शेयर 199.25 रुपये के पिछले भाव की तुलना में 197.80 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 190.20 रुपये तक गिरा, जो इसके 52 हफ्तों का निचला भाव भी है। साढ़े 11 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 6.25 रुपये या 3.14% की गिरावट के साथ 193.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2018)
Add comment